रविवार, 19 अप्रैल 2020

नोएडा का सबसे पॉश इलाका सेक्टर 15-A किया गया सील

   



नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर के सबसे पॉश इलाके सेक्टर 15-ए को आज को सील कर दिया गया। नोएडा की सीमा पर बसे एक गांव को भी सील कर दिया गया है। सेक्टर 15-ए नोएडा का सबसे पॉश एरिया है, जहां सभी शीर्ष नौकरशाह, व्यापारी और शीर्ष कॉर्पोरेट अधिकारी रहते हैं।



लेबल: