सोमवार, 20 अप्रैल 2020

मुरादाबाद में कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की मौत, जमातियों के संपर्क में आने से हुए संक्रमित

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आयुष डॉक्टर की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। ताजपुर में तैनात डाक्टर निजामुद्दीन को एक हफ्ते पहले मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल में भर्ती किया गया था। सीएमओ ने डॉक्टर की मौत की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि आयुष डॉक्टर जमातियों के संपर्क में आए थे।  


मुरादाबाद मंडल में एक दिन में 26 कोरोना पॉजिटिव
मुरादाबाद मंडल में रविवार को एक दिन में 26 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई थी। इनमें 18 संक्रमित मुरादाबाद के जबकि आठ रामपुर के हैं। मुरादाबाद में आज आए 18 पॉजिटिव मरीजों के साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 50 के पार हो हो गई। अब तक यहां 55 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से दो की मौत हो चुकी है जबकि एक मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर जा चुकी है। उधर,रामपुर में एक क्वारंटाइन सेंटर के सफाईकर्मी के संक्रमित होने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।


यूपी में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या : 



उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1100 के पास पहुंच गई है। इसके अलावा यूपी में अबतक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार देर रात की गई जांच में प्रदेश के 125 नए लोग कविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से केवल आगरा में 43 नए मरीज पाए गए हैं। अब आगरा में कुल 255 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं। इनमें से 6 की मौत हो चुकी है।


127 मरीज ठीक होकर लौटे घर
अब तक 1100 मरीजों में से 127 ठीक होकर घर वापस चले गए हैं। इनमें आगरा के 18, लखनऊ  के नौ, गाजियाबाद के दस, नोएडा के 38, लखीमपुर के चार, कानपुर का एक, पीलभीत के दो, मुरादाबाद का एक, वाराणसी के दो, शामली के दो, जौनपुर का एक, मेरठ के 15, बरेली के छह, बुलंदशहर के दो, प्रतापगढ़ के तीन, शाहजहांपुर का एक, महाराजगंज के छह,हाथरस के चार, बाराबंकी का एक और प्रयागराज का एक  है।



बाराबंकी और शाहजहांपुर कोरोना मुक्त


उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और शाहजहांपुर जिले में अब कोरोना वायरस का एक भी संक्रमित न मिलने और जो मिले वह ठीक होकर चले गए। इस तरह दोनों जिले कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। कोरोना वायरस की वजह से अब तक सबसे ज्यादा मौतें आगरा में छह हुई हैं। इसके बाद मेरठ में तीन, मुरादाबाद में दो मौत हुई हैं। लखनऊ, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर और कानपुर और फिरोजाबाद में एक-एक मौत हुई है।


लेबल: