शनिवार, 18 अप्रैल 2020

मुंबई में 21 नौसेना कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि, मचा हड़कंप

ANI से साभार 


मुंबई के नेवी बेस पर 21 नौसेना कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इस मामले के सामने आते ही हड़कंप मच गया है. ANI की खबर के मुताबकि नेवी के INS एंग्रे बेस पर कोरोना का पहला मामला 7 अप्रैल को सामने आया था. नौसेना के अधिकारी ने जानकारी दी है कि इन सभी कर्मचारियों के संपर्क में आए कर्मचारियों की कोरोना जांच की जा रही है


देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 हजार 853 हो गई है जबकि इस बीमारी ने अब तक 452 मरीजों की जान ने ली है. सुकून की बात यह है कि 1767 लोग इस महामारी से ठीक होकर घर जा चुके हैं.

 

- राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1640 हुई. अब तक 38 लोगों की मौत. 51 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. कंटेनमेंट ज़ोन बढ़ाकर 66 किए गए.

 

- महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3205 हुई. कोरोना से अब तक 194 लोगों की जानें जा चुकी हैं जबकि 300 लोग ठीक होकर घर गए.

 

- महाराष्ट्र के धारावी में कोरोना के मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. धारावी में अब तक 10 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 15 नए मामले सामने आए. 

लेबल: