मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पुजारी को पीटने वाला थाना प्रभारी पर दिए कार्यवाही के निर्देश, किया गया लाईन हाजिर ।
मध्यप्रदेश में सामुदायिक पत्रकारिता का सबसे बड़ा मंच भोपाल समाचार डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा की उस घटना पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।
मध्यप्रदेश शासन की ओर से जारी आधिकारिक सूचना में बताया गया है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में पुलिस द्वारा अनुचित ढंग से की गई कार्रवाई को गंभीरता से लिया है। सीएम शिवराज सिंह ने मामले में संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा को तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया है।
रीवा की घटना के संबंध में आई जी रीवा ने जानकारी दी है की फोटो में जो पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं वह रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान नहीं हैं। लॉकडाउन के दौरान भीड़ इकट्ठी होने की सूचना पर कार्यवाई की गई थी । इस अनुचित कार्यवाई पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा को लाइन अटैच कर दिया है।
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ