मुबारकपुर चकसिकठी मे एक महिला मिली पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई चार
आजमगढ़। कोरोना पॉजिटिव तीन मरीजों के इलाज के बाद कोरोना मुक्त होने से राहत महसूस कर रहे जिला प्रशासन को रविवार को उस समय तगड़ा झटका लगा जब प्रभावित क्षेत्र मुबारकपुर के चकसिकठी नया पुरा में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक बार फिर चार पहुंच गई है। एक नए परिवार में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब फिर से रणनीति बना रहा है।
मुबारकपुर के चकसिकठी नया पुरा में एक मदरसे में जमात से संबंधित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इन तीनों मरीजों के संपर्क में आने वाले एक स्थानीय परिवार के तीन लोग और भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। इन छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जमात से संबंधित तीन मरीज इलाज के बाद कोरोना मुक्त घोषित हो चुके हैं। इसके बाद जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सिर्फ तीन थी।
इसी परिवार के चार अन्य लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक और कोरोना पाजी टीम मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग प्रकरण में फिर से रणनीति बनाने में जुटा हुआ है। प्रभावित परिवार के घर को पूरी तरीके से सैनिटाइज कराने के साथ ही मोहल्ले में अन्य गतिविधियां भी शुरू कर दी गई हैं।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ