सोमवार, 13 अप्रैल 2020

MP पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कहा- राज्यपाल का कमलनाथ सरकार को शक्ति परीक्षण का निर्देश देना सही

     सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से दायर याचिका पर फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को राज्यपाल द्वारा फ्लोर टेस्ट के लिए कहना सही था। कोर्ट ने विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश देने के राज्यपाल लालजी टण्डन के फैसले को सोमवार को सही ठहराया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लागू है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अहम मामलों का निपटारा किया जा रहा है। इसी क्रम में न्यायालय ने आज 68 पेज का अपना विस्तृत फैसला सुनाया।


     कोर्ट ने कहा कि अगर राज्यपाल को पहली नजर में यह लगता है कि सरकार बहुमत खो चुकी है तो उन्हें सदन में शक्ति परीक्षण का निर्देश देने का अधिकार है। शीर्ष अदालत ने मप्र में कांग्रेस के कई विधायकों के इस्तीफा देने से उत्पन्न राजनीतिक संकट के बीच 19 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति को अगले दिन सदन की विशेष बैठक आहूत करने का निर्देश दिया था। साथ ही कहा था कि इस दिन की कार्यसूची का एकमात्र विषय शक्ति परीक्षण होगा। 


लेबल: