शनिवार, 11 अप्रैल 2020

मोदी लॉकडाउन पर कर सकते हैं आज नया ऐलान, अब तक राज्यों का रहा ये रुख

कुछ राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. कई राज्यों और विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना (Covid-19) संकट को देखते हुए लॉकडाउन की मियाद को बढ़ा देना चाहिए


कोरोनावायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए 14 अप्रैल तक जारी देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) आगे बढ़ेगा या नहीं, इसे लेकर अभी केंद्र सरकार ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हो रही इस चर्चा में लॉकडाउन पर संकेत दिए जा सकते हैं. हालांकि, कुछ राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. कई राज्यों और विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना (Covid-19) संकट को देखते हुए लॉकडाउन की मियाद को बढ़ा देना चाहिए. कहा जा रहा कि केंद्र इस मांग पर विचार कर रहा है.