मप्र में शराब और भांग की दुकानें 21 अप्रैल से खुलेंगी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन 3 मई 2020 कर दिया है परंतु मध्यप्रदेश में शराब और भांग की दुकानें 21 अप्रैल से खुल जाएंगी क्योंकि वाणिज्यकर विभाग ने आदेश जारी किया है कि दुकानें 20 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगी। । वर्तमान में मध्यप्रदेश में केवल किराना और दूध की दुकानें खुल रही है।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार प्रदेश में संचालित सभी मदिरा-भांग की दुकानें 20 अप्रैल,2020 तक बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है। राज्य शासन द्वारा प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान रखते हुए राष्ट्रीय विपदा कोरोना वायरस के विस्तार पर नियंत्रण एवं बचाव के तहत यह कार्यवाही की है।
मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर 3 मई तक बंद
एक अन्य जानकारी के अनुसार राज्य शासन ने प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान रखते हुए मध्यप्रदेश सिनेमा अधिनियम के तहत लॉक डाउन की अवधि में 3 मई तक सभी सिनेमा घर बंद रखे जाने का निर्णय लिया है। पूर्व में सिनेमा घरों को 14 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था।
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ