महाराष्ट्र में कोरोना से हाहाकार, पिछले दो दिन में 11 लोगों की मौत
मुंबई: कोरोना के कहर से पूरा देश परेशान है और इससे सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है. राज्य में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. 24 घंटे में 88 नए मामले आए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 54 मामले मुंबई के हैं. राज्य में गुरुवार को संक्रमण से 5 की जान गई.
इनमें पांच मौतें मुंबई, जबकि एक पुणे में हुई. इससे पहले बुधवार को भी छह लोगों को संक्रमण के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी थी. यानी 48 घंटे में संक्रमण से 11 लोगों की जान जा चुकी है.
मरकज में शामिल राज्य के 1300 लोगों की पहचान
निजामुद्दीन स्थित मरकजी मस्जिद में महाराष्ट्र के 1400 लोग शामिल हुए थे. इनमें से 1300 लोगों की पहचान कर ली गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि मरकज में शामिल होकर आए लोगों को क्वारैंटाइन करने का काम चल रहा है.
बता दें कि मरकज में मुंबई के भी करीब 150 लोग शामिल हुए थे. इन लोगों में से 70 की पहचान की गई. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रशासन से बचने के लिए इनमें से कई ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए हैं.
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ