गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

महाराजगंज में लॉकडाउन का उल्लंघन करने से दुकान मालिक सहित चार गिरफ्तार


     थाना कोल्हुई जनपद महाराजगंज के नेशनल हाईवे परसौना चौराहे पर आज एक दुकानदार को लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ गया भारी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोल्हुई क्षेत्र के 2 गांव कम्हरिया बुजुर्ग एवं गुलरिया कला मैं कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन ने बहुत ही कड़ी व्यवस्था कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दुकानदार समेत कम्हरिया बुजुर्ग एवं गुलहरिया कला के दुकानदारों एवं चार व्यक्ति सहित जो सामान ले रहे थे उनको हिरासत में ले लिया।


     तीन दिन पूरी तरह से लाकडाउन होने के बाद कल सुबह दो घंटे छूट का आदेश दिया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम परसोना चौराहे पर एक किराने का दुकानदार अपनी मनमानी से दुकान खोल कर अन्य गांव के छोटे दुकानदारों को समान दे रहा था। उसी समय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने किराने की दुकान मालिक राजकुमार कसौधन समेत चार लोगों को पकड़ लिया। इस संबंध में एस ओ कोल्हुई रामसहाय चौहान ने बताया कि दुकानदार खुलेआम दुकान खोलकर लाकडाउन का उल्लंघन कर रहा था। एसओ ने बताया कि दुकानदार समेत चार लोगों को पकड़ कर दो बाइक भी बरामद किया और कार्यवाही भी की। एसओ रामसहाय चौहान ने बताया कि लाकडाउन का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अगर कोई भी लॉक डाउन का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।



लेबल: