गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

मध्यप्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामले पर कांग्रेस का बेतुका तंज, शिवराज लाए कोरोना

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एक बार फिर निशाना साधा है। कांग्रेस ने यह आरोप लगाया है कि राज्य में शिवराज का पहला मकसद उनकी सरकार को गिराना था और इसीलिए देश में लॉकडाउन को सही समय पर लागू नहीं किया गया।


इस बीच, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक हजार से अधिक हो गई, जबकि इस बीमारी से अब तक 53 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 152 नए मामले मिले, जिसमें से 110 मामले दिल्ली भेजी गई, जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए। इसे मिलाकर इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 696 हो गई, जो प्रदेश में सबसे अधिक है। इस बीमारी से इंदौर में अब तक 37 मरीजों की मौत हो चुकी है।


मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया, "मध्यप्रदेश में यदि शिवराज का कांग्रेस सरकार गिराने का मिशन नहीं होता, तो लॉकडाउन पहले ही लागू हो जाता और संक्रमण नहीं फैलता।"


लेबल: