मामूली विवाद के चलते बहू ने सास को उतारा मौत के घाट
कानपुर: घाटमपुर थाना क्षेत्र के जाजपुर गांव में आज एक बड़ी घटना सामने आई मामूली रूप से सास और बहू के बीच हुए विवाद में बहु ने अपनी सास की साड़ी द्वारा गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। मामले की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई और लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका कुसमा देवी अपने बेटे अवधेश और बहू अर्चना के साथ रहती थी। मृतका का बेटा अवधेश दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है और अभी दिल्ली में ही है। आज बहू अर्चना और कुसमा दोनों एक साथ मिलकर ट्यूबवेल पर काम करने गए हुए थे, जहां दोनों में किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया। वाद विवाद धीरे-धीरे गाली-गलौज व मारपीट में तब्दील हो गया। विवाद से आहत बहू ने सास के द्वारा पहनी हुई साड़ी से ही उसका गला दबा कर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गई। मृत अवस्था में महिला को ट्यूब पर पड़ा देखकर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अर्चना के दोनों मासूम बच्चों ने भी पुलिस को पूछताछ के दौरान माँ द्वारा गला काट कर हत्या करने की बात कही। पुलिस ने बहू को गिरफ्तार कर लिया है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ