लॉकडाउन बढ़ने से देश की इकोनॉमी को होगा 234.4 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान
देश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से 19 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने पर देश की अर्थव्यवस्था पर असर पढ़ने का भी डर सामने आ रहा है। ब्रिटिश ब्रोकरेज फर्म बार्कलेज ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने से देश को अरब डालर का आर्थिक नुकसान होगा। इसके चलते कैलेंडर वर्ष 2020 में जीडीपी बिना किसी घट बढ़कर स्थिर रह सकती है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि 3 सप्ताह के लॉकडाउन में 120 अरब डालर का आर्थिक नुकसान होने की आशंका है, जिसके अब बढ़कर 234.4 अरब डालर तक होने का अनुमान है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि भारत कैलेंडर वर्ष 2020 में 2:30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगा, जिसे अब घटाकर शून्य कर दिया गया है।
लेबल: बिज़नेस
<< मुख्यपृष्ठ