बुधवार, 1 अप्रैल 2020

लॉक डाउन के दौरान पुलिस ने मीडिया कर्मी से की बदसुलूकी , नजीराबाद इंस्पेक्टर ने किया पत्रकार का जबरिया चालान।

 


उत्तर प्रदेश। कोरोना वायरस के चलते पूर्व प्रदेश में लॉक डाउन की स्तिथि बनी हुई है ऐसे में सरकार ने साफ कर दिया था कि जरूरी सेवाओ से जुड़े लोग और मीडिया कर्मी खुद को सुरक्षित रखते हुए पूरी स्वतंत्रता से अपना काम करने के लिए स्वतंत्र हैं । किसी भी परिष्तिथि में इन सेवाओं से जुड़े लोगों को कही पर भी काम के लिए जाने पर कोई पावंदी नही लगाई जाएगी । बाबजूद इसके कानपुर के नजीराबाद थानाक्षेत्र में कल एक पत्रकार का जबरिया चालान कर दिया गया । मामला है नजीराबाद थाना क्षेत्र का जहां कल एक पत्रकार अपने कैमरामैन के साथ खबर संकलन के लिए जा रहा था कि तभी नजीराबाद थानाक्षेत्र के इंस्पेक्टर अपने पुलिसिया रुतबे को दिखाते हुए लॉक डाउन का हवाला देने लगे , जब पत्रकार द्वारा उन्हें समझाने की कोशिश की गई तो वो सरकार के फैसले को ही धता बताते हुए पत्रकार से उल्टा सीधा बोलने लगे और यह कहते हुए पत्रकार की गाड़ी का चालान कर दिया कि मैं अपने अधिकारियों का बहुत सगा हूँ मेरा कोई क्या कर लेगा। 


ऐसे में सवाल उठता है कि जब खुद देश के प्रधानमंत्री ने मीडिया से अनुरोध करते हुए कहा था कि सभी मीडिया कर्मी देश के सही हालात और परिष्तिथियों से सरकार को अवगत कराते रहे । तो ऐसे में इन सिरफिरे अफसरों का क्या किया जाए जो सरकार के इस काम मे खुद ही बाधा बनते नज़र आ रहे हैं। वहीं  इस संबंध  में कानपुर आईजी रेंज मोहित अग्रवाल जी से देश प्रदेश के सम्मानित अखबारों के प्रतिनिधियों ने शिकायत करते हुए बात की और आईजी रेंज ने  भरोसा दिलाया है कि इस विषम परिस्थिति में रात दिन सड़क पर संघर्ष करने वाले पत्रकार के साथ बदसलूकी करने वाले थानेदार मनोज रघुवंशी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।



लेबल: