लॉक डाउन 2 की घोषणा होते ही गरीबो के लिए फिर से डट खड़े हुए समाज सेवी , हजारो गरीबो का पेट भरने का उठाया बीड़ा।
देशभर में कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों के लॉक डाउन के बाद केंद्र सरकार ने इसकी अवधि बढ़ाकर 3 मई तक कर दी है। लॉक डाउन का पहला चरण घोषित होते ही गरीब बेसहारा लोगों के खानपान की व्यवस्था के लिए पूरे प्रदेश में प्रशासन एवं समाजसेवियों द्वारा जनता किचन चलाते हुए हजारों लाखों गरीब बेसहारा लोगों का पेट भरा जा रहा था ।वही कानपुर के कल्याणपुर आवास विकास 3 में अलग-अलग जगहों पर तकरीबन 4 जनता किचन चलाई जा रही थी। जिसमें हजारों गरीब परिवारों का पेट भरा जा रहा था। सरकार ने लॉक डाउन की अवधि बढ़ाते हुए पूरे देश में संपूर्ण लॉक डाउन आने वाली 20 अप्रैल एवं हॉट स्पॉट बढ़े तो 3 मई तक कर दिया है ।इसके चलते एक बार फिर गरीब बेसहारा लोगों के आगे रोटी का संकट खड़ा हो गया है ।आपको बताते चलें कि कल्याणपुर आवास विकास 3 में ऐसे गरीब बेसहारा लोगों को चिन्हित कर अलग-अलग जनता किचन चलाई जा रही है । जिसके माध्यम से हज़ारो गरीब लोगों को रोजाना खाना मुहैया कराने का काम किया जा रहा है।
कल्याणपुर स्तिथ वार्ड 23 के पार्षद संजय यादव द्वारा संचालित की जारी जनता किचन में लगभग 500 से 550 गरीब लोगो को खाना बांटा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पनकी रोड स्थित शिव कृपा गेस्ट हाउस में इलाके के नेता अनूप बाजपेई द्वारा दूसरी किचन का संचालन किया जा रहा है जिसमें 1200 से 1250 लोगों को रोजाना खाना खिलाने का कार्य किया जा रहा है ।
भाजपा नेता अनूप बाजपेई ने कहा।
जब तक लॉक डाउन चलेगा तब तक हमारा जनता किचन चलेगा , किसी भी परिस्थिति में हम अपने गरीब बेसहारा भाई बहनों को भूखा नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा कि पहले तो लोगो के पास कुछ खाने का सामान भी था मगर अब स्तिथियाँ और गम्भीर हैं इसलिए ऐसे वक्त में जनता किचन का चलना बहुत जरूरी है। हमारे पास रोजाना लगभग 1500 लोगो के खाने की डिमांड है जिसमे हम 1250 तक पूरी भी कर रहे हैं और बकाया लोगो की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई जा रही है ।
पार्षद संजय यादव ने बताया।
माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जो लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई गई है । इसके चलते हम गरीब परिवारों को जिस तरह से खाना खिला रहे थे उसी तरह से आगे भी खिलाते रहेंगे और लॉक डाउन 3 मई ही नहीं बल्कि आगे भी बढ़ाया जाता है तो हमारी कोशिश रहेगी कि हम जनता की सेवा में यूं ही लगे रहें।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ