लॉक डाउन 2.0 में बाइक-स्कूटी से ला सकते हैं जरूरी सामान, लेकिन जानिए किन शर्तो का करना होगा पालन।
सरकार की नई गाइड लाइंस के मुताबिक जरूरी सामान खरीदने के लिए अब कार से दो और टू व्हीलर से एक आदमी यात्रा कर सकेगा। हालांकि कार चालकों के लिए इसमें एक शर्त भी रखी गयी है। आपको बताते चले कि देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 3 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाए जाने की बात कही है। लॉकडाउन के दूसरे चरण के लिए सरकार की ओर से बुधवार को नई गाईडलाइन जारी की गई हैं। इन नए दिशा-निर्देशों में वाहनों से यात्रा करने वालों को थोड़ी छूट दी गई है।
सरकार की नई गाइड लाइन के मुताबिक जरूरी सामान खरीदने के लिए अब कार से दो और टू व्हीलर से एक आदमी यात्रा कर सकेगा। हालांकि कार चालकों के लिए इसमें एक शर्त भी रखी गई है। कार में एक व्यक्ति ड्राइविंग सीट पर रहेगा जबकि दूसरा पीछे की सीट पर बैठेगा. सरकार ने इसके साथ ही ये भी साफ कर दिया है कि बिना वजह सड़क पर गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ