लखनऊ में हॉटस्पॉट इलाके के पास मजमा लगाए युवकों को टोका तो पुलिस पर किया हमला, सिपाही घायल ।
लखनऊ में हुए पुलिस पर हमले के मामले में डीसीपी ईस्ट सोमेन बर्मा के मुताबिक हाथापाई के दौरान सिपाही जगदंबिका पाल की नाक पर किसी युवक का नाखून लग गया, जिसकी वजह से खून निकला है | आरोपी युवकों को पहचान कर पकड़ने की कोशिश जारी है |
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लॉक डाउन उल्लंघन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं | बुधवार को एक तरफ चेकिंग के दौरान कार सवार 3 महिलाएं मिलीं तो उलटे पुलिस पर भी भड़क गईं | वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के सबसे बड़े हॉटस्पॉट एरिया सदर के पास कुछ युवकों ने एक कांस्टेबल की पिटाई कर दी | हमले में सिपाही घायल हो गया और युवक मौके से भाग गए |
दरअसल राजधानी लखनऊ के सदर इलाके में 80 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं | इस इलाके को हॉटस्पॉट एरिया भी घोषित कर दिया गया है, इस बीच पुलिस को शिकायत मिल रही थी,कि कुछ युवक सदर के कसाईबाड़ा इलाके से लगी रेलवे क्रॉसिंग को पार कर हॉटस्पॉट एरिया से बाहर निकल जाते हैं | इसी जानकारी पर बुधवार दोपहर करीब 1 बजे पुलिस रेलवे लाइन के किनारे गश्त कर रही थी | यहां कुछ दूरी पर मजमा लगाए 10 से 12 युवक खड़े मिले. पुलिस ने दौड़ाकर उनको पकड़ने की कोशिश की तो युवक पुलिस से भिड़ गए |
युवकों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है: डीजीपी ईस्ट
इस दौरान युवकों के हमले में कैंट थाने का सिपाही जगदंबिका पाल घायल हो गया और युवक भागने में सफल हो गए | मामले में डीसीपी ईस्ट सोमेन बर्मा के मुताविक हाथापाई के दौरान सिपाही जगदंबिका पाल की नाक पर किसी युवक का नाखून लग गया | जिसकी वजह से खून निकला है | आरोपी युवकों को पहचान कर पकड़ने की कोशिश जारी है |
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ