लघु पत्र पत्रिकाओं के शीघ्र भुगतान करने हेतु मध्य्प्रदेश मीडिया संघ अध्यक्ष जयवंत ठाकरे ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ।
मुख्यमंत्री मप्र शासन
विषय लघु पत्र पत्रिकाओं के शीघ्र भुगतान करने हेतु।
मध्यप्रदेश मीडिया संघ आपसे मांग करता है कि 21 दिन के बंद के दौरान मध्यप्रदेश के लघु पत्र पत्रिकाओं के संपादकों को आर्थिक परेशानी खडी हो गई है,आप क्रपा कर जनसंपर्क संचालनालय को 15000 के विज्ञापनो के विल जो कि विगत एक साल और कुछ उसके पूर्व के पेंडिंग पडे है।
उनका शीघ्र भुगतान करने का आदेश जारी करने का कष्ट करें।जिससे लघु पत्र पत्रिकाओं के संपादक संकट के समय परिवार को भुखमरी से बचाने के लिए खाद्यान्न क्रय कर सकें।
जयवंत ठाकरे
प्रदेश अ०मप्र मीडिया संघ
9826026451
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ