लाखों के पान मसाला, सिगरेट व तंबाकू उत्पाद बरामद, सात गिरफ्तार
लखनऊ की विकासनगर पुलिस ने देर रात बेटहा इलाके में पान मसाला कारोबारी के घर पर छापा डाला। इस दौरान वहां से 11 लाख रुपये का सिगरेट, पान मसाला, गुटखा व तंबाकू बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक कारोबारी के गोदाम से बिक्री का 77 हजार रुपये भी बरामद किया गया है। वह दो से तीन गुने दाम पर लॉकडाउन में प्रतिबंधित सामग्री बेच रहा था। पुलिस ने गोदाम से कारोबारी सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार शुक्ला के मुताबिक, बटहा में पान मसाला व सिरगेट के थोक कारोबारी दिलीप सोनी का मकान है। सूचना मिली की कारोबारी घर में बने गोदाम से सिगरेट, पान मसाला, तंबाकू दो से तीन गुने दाम पर बेच रहा है। पुलिस ने छापा डाला तो सूचना सही मिली। पुलिस ने मौके पर मिले करीब 11 लाख रुपये का सामान सील कर दिया। वहीं गोदाम पर मिले पांच लोगों के पास से 77 हजार रुपये भी बरामद किया।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ