बुधवार, 22 अप्रैल 2020

लाॅकडाउन में ही दिल्ली से पूर्णिया पहुंचे जद(यू.) सांसद संतोष कुशवाहा, तेजस्वी यादव ने कोटा से छात्रों को बुलाने की मांग की।

 


बिहार (अफजल इमाम ’’मुन्ना’’)। बिहार में सत्ताधारी दलों के नेता लाॅकडाउन का उल्लंघन करने में लगे हुए हैं। नवादा के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अनिल सिंह द्वारा लॉकडाउन में कोटा से अपनी बेटी के लाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि पूर्णिया के जद(यू.) सासंद संतोष कुशवाहा के दिल्ली से पूर्णिया आने का मामला सामने आ गया है। पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा के लाॅकडाउन के दौरान दिल्ली से आने और फिर उसके बाद संसदीय क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में भाग लेने पर सवाल तक उठ रहे हैैं। पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा दिल्ली से सड़क मार्ग से ही पूर्णिया बीते 7 अप्रैल को पहुंचे हैं। हालांकि, इस संबंध में पूर्णिया के जिलाधिकारी राहुल कुमार का कहना है कि सांसद संतोष कुशवाहा के दिल्ली से आने के बाद उनकी जांच की गई थी। वे दिल्ली पुलिस द्वारा निर्गत पास लेकर आए थे। जबकि, विपक्षी दलों को लाॅकडाउन के दौरान भी बैठे-बैठाए बोलने का एक मुद्दा मिल गया है।



उधर, लालु पुत्र नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने हिसुआ के भाजपा विधायक अनिल सिंह द्वारा लॉकडाउन में कोटा से अपनी बेटी के लाने के मामले की जांच की मांग करते हुए पास निर्गत करने वाले अधिकारियों को निलंबन की मांग की है। साथ ही, कोटा में फंसे बाकी बिहारी छात्रों को लाने का आग्रह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किया है। हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कड़े तेवर को देखते हुए भाजपा विधायक अनिल सिंह को पास निर्गत करने वाले सदर एसडीएम अनु कुमार को निलंबित कर दिया गया है। नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अनुशंसा पर सामान्य प्रशासन विभाग ने उन्हें निलंबित किया है।



लेबल: