कुछ ऐसा ही हुआ जब अचानक से मुर्दा बोल उठा कहां ले जा रहे हो मुझे
हरबंश मोहाल कानपुर थाने के 64/80 गड़रिया मोहाल में रहने वाले 80 वर्षीय शंकर की रविवार तडके तबीयत खराब हुई और उनका निधन हो गया। दिवंगत समझ परिजनों ने उनके दाह संस्कार की तैयारियां कर ली थी लेकिन जब उनको अर्थी पर लिटाया जाने लगा, वह बोल उठे कि कहां ले जा रहे हो। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। यह देख सभी हैरत में आ गए और आनन-फानन में उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां चार घंटे बाद उनका निधन हो गया। बताते चलें कि यह घटना कानपुर के नयागंज में पानी के बताशे की मशहूर दुकान चलाने वाले शंकर बताशे के साथ हुई।
लेबल: जीवन संवाद
<< मुख्यपृष्ठ