कृषि विभाग जनपद आजमगढ़ द्वारा किसानों को जारी एडवाइजरी
किसान भाइयों एवं बहनों, घातक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लाकडाउन का पूर्णतः पालन करें।
(क) समाजिक कार्यक्रम व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर ना जायें।
(ख)गर्म पानी पियें। सर्दी जुकाम सूखी खांसी या बुखार होने पर चिकित्सक से सम्पर्क करें।
(ग) हाथ को साबुन से 20 सेकण्ड तक दिन में कई बार धोयें।
(घ)आपस में 3 से 4 फुट की दूरी रखें ।
(ड.) मुँह, नाक तथा आंखों पर बार बार हाथ ना लगाए ।
(च)बहुत जरुरी होने पर घर से बाहर जाएं तथा मुँह और नाक पर कपड़े या मास्क लगाकर निकलें।
(छ) रबी की फसल की कटाई करते समय स्थानीय श्रमिकों को ही प्राथमिक तौर पर काम पर लगायें।
(ज) कटाई करते समय मुंह व नाक को मास्क या कपडे़ से ढक कर रखें, साथ ही 1 से 2 मीटर का अन्तर रखें तथा नाक व आंख को बार बार ना छुएं।
(झ)कटाई के समय धुम्रपान ना करें, साथ ही हाथों को 20 सेकण्ड तक साबुन से धोएं।
(ट) साठ वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कटाई पर ना रखें। नियमित पानी पीयें एवं स्वस्थ व्यक्ति ही खेतों पर काम करने जाय।
(ठ) कृषि यन्त्रों को उपयोग करने के पहले गर्म पानी से धोएं।
(ड)सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें। कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें।
अधिक जानकारी के लिये कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 94 5154 9206 पर सुबह 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ