कोविड-19 पर चीन को गलत सूचना के भुगतने होंगे दुष्परिणाम: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इशारों ही इशारों में कहा है कि कॅरोना को लेकर डब्ल्यूएचओ और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कथित रूप से गलत जानकारी देने के कारण चीन को दुष्परिणाम भुगतने होंगे। यह संक्रमण चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ था। इसने अब तक दुनिया में 1,19,666 लोगों की जान ले ली है और करीब 20 लाख लोग इससे संक्रमित हैं।
व्हाइट हाउस में सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार ने ट्रम्प से बार-बार सवाल किया कि इसके लिए चीन कोई दुष्परिणाम क्यों नहीं भुगत रहा? इसके जवाब में ट्रम्प ने कहा, ‘आपको कैसे पता, इसके कोई दुष्परिणाम नहीं हैं?’ इस बारे में बार-बार सवाल किए जाने पर ट्रम्प ने कहा, ‘मैं आपको नहीं बताऊंगा। चीन को पता चल जाएगा। मैं आपको क्यों बताऊंगा?’
लेबल: दुनियां
<< मुख्यपृष्ठ