रविवार, 5 अप्रैल 2020

कोरोनाः यूरोप में अब तक 45,000 लोगों की मौत


कोविड-19 से सबसे ज्यादा यूरोप प्रभावित हुआ है. समाचार एजेंसी एएफपी के आंकड़ों के मुताबिक शनिवार देर शाम तक यूरोप में 6,27,203 मामलों में से 46033 मरीजों की मौत हो चुकी है. इटली और स्पेन पर सबसे अधिक मार पड़ी है.



जॉन्स होप्किंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक इटली में 15,362 और स्पेन में 11,947 लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके बाद फ्रांस में 7,560 और ब्रिटेन 4,313 लोगों की मौत अब तक दर्ज की जा चुकी है. हालांकि इटली के लिए थोड़ी राहत भरी खबर शनिवार को आई जब उसके यहां कोरोना वायरस गहन देखभाल मरीजों की संख्या में पहली बार गिरावट दर्ज की गई. इटली में दो हफ्ते में पहली बार कोरोना वायरस के कारण सबसे कम दैनिक मृत्यु दर्ज की गई है. साथ ही उसने कहा है कि गहन देखभाल में रहने वाले मरीजों की संख्या में पहली बार कमी आई है.



लेबल: