कोरोना से लड़ाई में आगे आई बसपा, सीएम योगी ने मायावती को किया धन्यवाद
कोरोना महामारी के मद्देनजर सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने विधायकों से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक-एक करोड़ रुपये देने का आह्वान किया था.
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें उचित कदम उठा रही हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार को सियासी समर्थन भी मिलने लगा है. दरअसल, सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपने विधायकों से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक-एक करोड़ रुपये कोरोना महामारी के लिए देने का आह्वान किया था.
पार्टी विधायकों ने अपने फंड से मुख्यमंत्री कोष में ये पैसे भेज दिए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसपा सुप्रीमो मायावती को फोन करके मदद के लिए धन्यवाद किया.
आगरा में 25 मामले सामने आए
बता दें कि यूपी में कोरोना को लेकर सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है, लेकिन कोरोना के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं. शनिवार को 26 नए पॉजिटिव मामले सामने हैं, जिसमें 25 आगरा से और एक बांदा जिले का है.
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ