सोमवार, 13 अप्रैल 2020

कोरोना संकट के बीच चीन ने किया ताकत का प्रदर्शन


   पूरी दुनिया कोरोना वायरस से परेशान है, ऐसे में चीन ने एक बार फिर 11 अप्रैल को पूरी दुनिया के सामने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। चीन की नौसेना ने रियलिस्टिक मैरीटाइम ऑपरेशंस में भाग लिया। इसके पहले करीब 10 दिन पहले भी चीन एक अनजान जगह पर सैन्य युद्धाभ्यास किया था। जिसकी वजह से पड़ोसी देश चिंता में आ गए थे। चीन की सेना की आधिकारिक साइट ने इसकी तस्वीरें चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स को दी हैं। चीन के मिलिट्री ड्रिलों से सबसे ज्यादा जापान और ताइवान परेशान हैं।


     चीन ने दक्षिण चीन के समुद्री इलाके में गाइडेड मिसाइल से लैस यूलिन और सूचांग युद्धपोत से मिसाइल दागे। दोनों युद्धपोतों से सैकड़ों बम-गोले, मिसाइलें और गाइडेड मिसाइलों का परीक्षण किया गया। इस युद्धाभ्यास में चीन की नौसेना ने फॉर्मेशन मैन्यूवर, लाइव फायर ऑपरेशंस, एंटी-सबमरीन वॉरफेयर, ज्वाइंट सॉल्वेज जैसे काम किये। 


लेबल: