शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

कोरोना ने तोड़ी अमेरिका की कमर, 24 घंटे में 1169 मौत


    कोरोना वायरस ने अमेरिका की कमर तोड़ कर रख दी है। अमेरिका में कोरोना वायरस से मौत के मामसे तेजी से बढ़ रहे हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस से मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। 24 घंटे में यूएस में 1169 लोगों की मौत करोना से हुई। वहीं इससे पहले कोराना गुरुवार को अमेरिका में कोरोना वायरस से 1 दिन के भीतर 884 लोगों की मौत हो गई थी। अमेरिका में कोरोना वायरस से मौत के मामलों पर नजर डाले तो वहां पिछले 48 घंटों में 1749 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 2.15 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं। गुरुवार को यहां 884, बुधवार को 884, मंगलवार को यहां 865 लोगों की मौत हुई थी। अमेरिका में मरने वालों की संख्या 4960 हो गई है।


लेबल: