मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

कन्नौज में तहसीलदार बोले- आवास में घुसकर सांसद ने मुझे थप्पड़ जड़े, समर्थकों ने गिराकर पीटा

कन्नौज, कोरोना वायरस को लेकर घोषित लॉकडाउन के बीच कुछ लोगों ने सरकारी आवास में घुसकर तहसीलदार पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से पीटकर उन्हें जख्मी कर दिया। तहसीलदार ने सांसद पर समर्थकों के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पुलिस अफसरों और डीएम ने आवास पर पहुंचकर हाल लिया और हमलावरों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


मंगलवार की दाेपहर सदर तहसीलदार अरविंद कुमार अपने आवास पर थे। इस बीच 10-15 हमलावर उनके आवास में घुस आए। इससे पहले कुछ समझ पाते हमलावरों ने उन्हें लाठी-डंडों से उन्हें पीटना शुरू कर दिया। तहसीलदार जान बचाकर भागे तो हमलावरों ने सदर तहसील कार्यालय तक दौड़ा दौड़ा कर पीटा।इसके बाद हमलावर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी अमरेन्द्र प्रसाद मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने अफसरों काे चोंट दिखाते हुए पूरी जानकारी दी। अफसरों ने प्रकरण की जांच कराने की बात कही है। वहीं इस बारे में एसडीएम का कहना है कि घटना की जानकारी तहसीलदार ने दी है। उन्हाेंने 20-25 लोगों द्वारा आवास में घुसकर पीटने की जानकारी दी है, कौन लोग थे उन्हें तो तहसीलदार ही पहचान सकते हैं। वहीं दूसरी ओर सांसद का कहना है कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उनके कुछ लोग तहसीलदार से मिलने गए थे, जहां आवास में तहसीलदार ने उन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया।


तहसीलदार अरविंद कुमार का कहना है कि माननीय सांसद जी का फोन आया था, उन्होंने कहा कि एक सूची भेजी थी उसमें राशन वितरण नहीं हुआ है। मैंने कहा वो सूची नायब साहब को दी थी, वो सभी लोगों चिह्नित कराकर राशन उपलब्ध करा रहे हैं। इसपर सांसद जी ने कहा किसी भी व्यक्ति को नहीं दिया गया है तो मैंने कहा नायब साहब सूची से वितरित किए हैं, जो बचेंगे उन्हें भी वितरित करा दिया जाएगा, अभी मैं जानकारी करके दस मिनट में बता रहा हूं। इतना कहने पर सांसद जी गाली गलौज करने लगे और बोले तहसील में कहां बैठे हो अभी मैं आ रहा हूं।


लेबल: