कानपुर : सड़क पर बेजह निकले लोगों की पुलिस ने उतारी आरती और दिया प्रसाद
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस अब गांधीगिरी के जरिए लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की सलाह दे रही है। बुधवार सुबह जूही गौशाला चौराहे पर किदवई नगर पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूम रहे करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों को रोककर उनकी आरती उतारी।
इसके साथ ही पुलिस ने पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दरोगा ने इन लोगों पर फूलों की बारिश की। आरती के बाद इन लोगों को पुलिस ने प्रसाद के रूप में केला भी दिया। किदवई नगर इंस्पेक्टर धनेश ने बताया कि लोगों को समझाया जा रहा है कि वह लॉकडाउन का पालन करें। घर पर ही रहें, लेकिन कुछ लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ