रविवार, 12 अप्रैल 2020

कानपुर सब्ज़ी मंडी में उमड़ा जन सैलाब , हज़ारो की भीड़ में लोग भूल गए अपनी सुरक्षा ।

उत्तर प्रदेश । प्रदेश भर में सम्पूर्ण लॉक डाउन चल रहा है और आमजनमानस की रोजमर्रा की जरूरतों को देखते हुए सरकार द्वारा इनसे जुड़ी  चीजो में कुछ ढील भी दी गयी है। जिससे लोगो को घर पर रहते हुए कोई परेशानी न हो । मगर आप देख सकते हैं कि कहीं कहीं लॉक डाउन के साथ सरकार के निर्देशो की कैसे धज़ियाँ उड़ाई जा रही है । कैसे पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात कोरोना जैसी महामारी को खुद आमंत्रित करते हुए मेला लगा हुआ है । 



हाँ हम बात कर रहे है कानपुर की चकरपुर मंडी की जहां प्रशासन के आदेश के बाद रात 12 से सुबह 4 बजे तक मंडी लगा कर थोक सब्ज़ी बेची जानी थी । मगर इससे पहले शासन ने साफ कर दिया था कि मंडी में भीड़ ने हो पुलिस हर सुरक्षा से जुड़े सभी बिन्दुओ पर गम्भीरता से नज़र रखे परन्तु मंडी लगते ही मानो जन सैलाब टूट पड़ा , देखते ही देखते हज़ारो की तादात में वहां लोग इक्कठे हो गए और मंडी में मेले जैसा माहौल बन गया । सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर, लोग भूल गए कि कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए पूरा देश प्रयत्नशील है जहां लोग घरों के अंदर रहने को मजबूर हैं वही इन बेखौफ लोगो को देखो जो अब घर घर कोरोना पहुचाने की तैयारी में जुटे हैं । हम आप तक सबसे पहले यह तस्वीर इस लिए पहुँचा रहे है कि इन्ही में से  कोई सब्ज़ी विक्रेता आपके घर पर भी सब्ज़ी देने आ सकता है , तो यूटीआई टीम की आप सभी लोगो से गुजारिश है कि सब्ज़ी खरीदते वक्त एतीयात बर्तना न भूले। और साथ ही प्रशासन पर सवाल उठता है कि क्या ऐसे नाज़ुक वक़्त में इन सब्ज़ी मंडियों में जुट रहे जन सैलाब को कैसे रोका जाए और व्यवस्थित करते हुए सभी सेवाएं सुचारू रूप से कैसे चलाई जा सकें।




लेबल: