बुधवार, 1 अप्रैल 2020

कानपुर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दी ₹25000 की राशि

    कोरोना वायरस के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत में लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसका आज आठवां दिन है। इस दौरान देश के पीएम और सूबे के मुखिया ने सभी लोगों से घरों में रहने की अपील की साथ ही पीड़ितों के लिए सहायता राशि भी देने की बात कही। इस कड़ी में आज कानपुर प्रेस क्लब कोरोना वायरस की वैश्विक आपदा में पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया। अध्यक्ष अविनाश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पांडे, कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई, तथा अन्य पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों ने मिलकर प्रेस क्लब कोष से ₹25000 की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी को सौंपी।


लेबल: