कानपुर में तेज़ी से पैर फैला रहा कोरोना , संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 83 - प्रशासन की तैयारी पर उठ रहे सवाल।
शहर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, बुधवार देर शाम आई रिपोर्ट में 4 और लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 83 हो गई है। इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक बुजुर्ग और छह जमातियों के ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस तरह शहर में 74 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस हो गए हैं। बुधवार शाम को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों में किदवई नगर क्षेत्र के गल्ला व्यापारी की भाभी, बेटा व पड़ोसी महिला व 1 कुुली बाजार में रहने वाला है। इसी के साथ अब प्रशासन के भी हाँथ पाओ फूल रहे है । हर भरसक प्रयास के चलते भी शासन कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ने से रोकने में असफल दिखयी दे रहा है ।अब रोजाना संक्रमित लोगो की संख्या को बढ़ने के लिए शायद प्रशासन को और सख्त कदम उठाने होंगे ।
उधर घाटमपुर में शिविर लगाकर लिए कोरोना संदिग्धों के सैंपल।
घाटमपुर नगर में बुधवार की दोपहर शिविर लगाकर स्वाथ्य टीम ने कोरोना संदिग्धों के नेजल व थ्रोट सैंपल जांच के लिए। इनमें इस्लामियां मदरसा से 14 और बरीपाल की बड़ी मस्जिद में 10 संदिग्ध शामिल हैं। साथ ही ट्रैवल हिस्ट्री व जमातियों के संपर्क में आने वालों 24 लोगों की सूची भी तैयार की है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ