कानपुर में तेज़ी से पैर फ़ैल रहा कोरोना ,लोग अभी भी नहीं हुए गंभीर -पुलिस ने बढाई सख्ती
कानपुर के रावतपुर थानाक्षेत्र के रोशंनगर को नया हॉटस्पॉट घोषित किया गया है | शहर में लगातार बड़े हॉटस्पॉट जोन की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयत्नशील है वही पुलिस भी मुस्तैदी दिखाते हुए कोशिश कर रही है की फैलती बीमारी व बढ़ते हॉटस्पॉट को किसी तरह नियंत्रण में किया जा सके | आपको बताते चले की कानपुर में कोरोना पोजिटिव की संख्या बढकर 76 हो गयी है और शासन ने इसमें बढ़ोतरी होने का भी अनुमान लगाना शुरू कर दिया है | सरकार द्वारा लगातार अपील किये जाने के बावजूद कानपुर की जनता लॉक डाउन की गंभीरता को समझने को तैयार नहीं थी | अब जब कोरोना ने यहाँ पैर फैलाना शुरू किया तो लोग सरकार को ही दोष देते नज़र आ रहे हैं | लोगो का कहना है की पुख्ता बन्दोबस्त न होने की वजह से कोरोना शहर में फ़ैल रहा है | मगर क्या कहे इस कनपुर की जनता को, जो बेख़ौफ़ होने के साथ साथ जाहिलता का भी परिचय दे रही है |
उपर दिखाई गयी तस्वीरों में साफ़ दिखाई दे रहा है की किस तरह लॉक डाउन की धज़ियाँ उड़ाई जा रही है और शासन प्राशासन के निर्देशों को धता बताया जा रहा है | यही नहीं जब शासन द्वारा लोगो से अपील की जाती है तो लोग यह कहते हुए नज़र आते हैं की, भैया यह कानपुर हैं यहाँ कहाँ कोरोना हो सकता है , इस तरह की मानसकिता रखने वाले लोगो को पता होना चाहिये की कोई भी बीमारी जाती, धर्म, शहर अध्वा विशेष रूप देखकर नहीं होती | ऐसे में सवाल उठता है की क्या कानपुर में कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है या फिर कुछ इलाको को छोड़ कर पुरे शहर को हॉटस्पॉट बनाते हुए रेड जोन घोषित करना होगा | रोजाना कानपुर में नए नए इलाको से कोरोना पोजिटिव का सामने आना अपने आप में एक बात साफ़ कर देता है की लोग अभी भी इस बीमारी को लेकर गंभीर नहीं हुए हैं और ना ही अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खुलेआम सड़को पर घूमते नज़र आ रहे हैं , फिलहाल प्रशासन भी अब इसको लेकर काफी सख्त होता नज़र आ रहा है और सभी हॉटस्पॉट इलाको के अलावा शहर के अन्य जगहों पर भी सख्ती बरतता दिखाई दे रहा है |
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ