रविवार, 26 अप्रैल 2020

कानपुर में तेज़ हवाओं के साथ हुई बारिश ने लोगो को गर्मी से दी राहत, इलाकाई लोगो ने लिए बारिश के मज़े।

प्रदेश भर में चल रहे लॉक डाउन के चलते जहां गर्मी ने भी अपनी मार दिखाना शुरू ही किया था वही आज कानपुर में शाम को अचानक मौसम ने करवट बदलते हुए तेज आंधी के साथ बारिश ने लोगों को राहत पहुंचा दी । लोगों की मानें तो इस खुशनुमा मौसम का मजा लेने के लिए हल्की हल्की हो रही बारिश में लोग नहाते हुए नजर आए । वहीं कुछ लोग दरवाजे के साथ बैठकर कुर्सी पर ठंडी हवा का मजा लेते भी  नजर आ रहे थे । संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर लोगों का कहना था कि इस गर्मी की मार और लोग डाउन के चलते घर में रह रह कर दुखी हो गए थे आज इस खुशनुमा मौसम ने हालात में कुछ सुधार करते हुए ठंडक की राहत पहुंचाई है । बशर्ते इस ठंडक की मस्ती को लेते हुए लोग , लॉक डाउन के आने वाले कुछ और दिन भी घर में रहकर गुजारे जा सकते हैं



। कल्याणपुर आवास विकास 3 के रहने वाले अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि मैं एक बैंक कर्मी हूं और मेरी दिनचर्या सुबह 10:00 बजे से लेकर तकरीबन रात में 11:00 बजे तक की रहती है मगर जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से मैं घर पर रहने को मजबूर हूं ।  और काम ना होने की वजह से मेरा वक्त नहीं कटता , ऊपर से दिन प्रतिदिन बढ़ती इस गर्मी ने हालत और भी खराब कर रखी थी । आज शाम को अचानक मौसम के इस बदलाव में जहां लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया वही तेज आंधी ने लोगों को कुछ परेशान भी किया तेज आंधी के साथ हो रही मध्यम बारिश ने मौसम को खुशनुमा बनाते हुए लोगों को ठंडक की राहत पहुंचाई । अंकुर का कहना था कि इसी तरह रोजाना शाम को अगर मौसम खुशनुमा हो जाए तो लॉक डाउन की अवधि इत्मीनान से लोग घर में रहकर गुजार सकते हैं । हालांकि लॉक डाउन की परिस्थितियों को देखते हुए अंकुर श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि रोजमर्रा के सामान को लेकर कुछ दिक्कतें सामने आ रही है ।  अन्यथा शहर में एक बहुत अच्छी बात है कि प्रदेश सरकार ने शराब की बंदी करते हुए नशा मुक्त प्रदेश बनाने की जो कोशिश की है उसकी वह तारीफ करते हैं और सरकार से गुजारिश करते हैं कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद भी अगर वह इसी तरीके से नशीले पदार्थों पर प्रतिबंध लगाए रखें तो शायद हमारा प्रदेश पहले से ज्यादा उन्नति कर सकें।  बारिश की तेज होते ही अंकुर श्रीवास्तव का कहना था की बेमौसम हुई इस बारिश से हालांकि किसानों को कुछ नुकसान हो सकता है मगर घर में रह रहे आम लोगों के लिए यह एक राहत की सांस साबित हो सकती है।


 


लेबल: