कानपुर में तब्लीगी जमात में शामिल 22 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन, 8 विदेशी भी शामिल
तब्लीगी जमात से जुड़े 22 लोगों के कानपुर में मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। तब्लीगी जमात से जुड़े सभी लोग बाबू पुरवा की एक मस्जिद में रह रहे थे। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर मेडिकल कॉलेज हुआ के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है। तब्लीगी जमात में शामिल लोगों में 8 विदेशी भी हैं। इन विदेशियों में अफगानिस्तान से 6, एक ब्रिटेन और एक ईरान से आए थे। जबकि तब्लीगी जमात से जुड़े 14 लोग देश के अलग-अलग राज्यों से आए हुए थे। इनमें से कोई निजामुद्दीन मरकज में शामिल था या नहीं इसकी जानकारी जिला प्रशासन जुटा रहा है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ