बुधवार, 8 अप्रैल 2020

कानपुर में सम्पूर्ण लॉक डाउन के दूसरे दिन जिलाधिकारी के आदेशों की उड़ती रही धज़्ज़िया , धड़ल्ले से दुकाने खोल कर होती रही बिक्री।

कानपुर । संपूर्ण लाकडाउन के दूसरे दिन बुधवार को कल्याणपुर थाना क्षेत्र में जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां होती दिखाई पड़ीं । क्षेत्र के दुकानदारों ने घरों से सामान की बिक्री की,  तो कहीं दुकान खोलकर या चोरी-छिपे सामान बिकता रहा । सड़कों पर वाहन भी अपनी रफ्तार भर रहे थे लेकिन पुलिस कहीं भी वाहन सवारों पर लगाम लगाती  नहीं दिखी ‌। 



       बुधवार को संवाददाता ने सुबह जब क्षेत्र का मैं संपूर्ण लाकडाउन की पड़ताल की, जो तस्वीरें हमारे कैमरे में कैद हुई । उनमें संपूर्ण लाकडाउन का पालन होता कहीं भी नजर नहीं आ रहा है । क्षेत्र की कुछ दुकानें खुली थी, तो कुछ दुकानदार घर के भीतर से सामान बेच रहे थे ।  जबकि सम्पूर्ण लॉक डाउन के दौरान मिल्क पार्लर और डेयरी छोड़ सभी दुकानों के बंद होने का आदेश है। किराना स्टोर संचालक यदि दूध का विक्रय करते हैं तो उनको होम डिलीवरी करनी होगी ‌ । लेकिन तस्वीर इसके विपरीत थी । कल्याणपुर पुलिस ने कल्याणपुर पनकी रोड स्थित एक दूध कंपनी के आउटलेट को सुबह  आठ बजे पहुंचकर बंद करा दिया । जबकि जिलाधिकारी के आदेश में डेयरी और मिल्क पार्लर खोलने की बात को कहा गया है । सड़कों पर दोपहिया और चार पहिया वाहन फर्राटा भरते दिखाई पड़ रहे थे ‌ । क्षेत्र के चौराहों और सड़कों से पुलिस नदारद थी ।



लेबल: