कानपुर में रमजान का दूसरा दिन समाप्त।, लॉक डाउन के चलते लोगो ने घर पर ही नवाज अदा कर आपस मे किया रोजा अफ्तार।
प्रदेश भर में लॉक डाउन के चलते बीते कल से रमजान का महीना शुरू हो चुका है क्योंकि कानपुर शहर के लगभग मुस्लिम इलाकों में हॉटस्पॉट घोषित करते हुए पुलिस प्रशासन लॉक डाउन का संपूर्ण पालन करा रही है। जिसके चलते मुस्लिम समाज के लोग रमजान का घर पर रहकर ही पालन कर रहे हैं ।और एक जगह एकत्रित ना होकर रोजा रखते हुए नवाज अपने अपने घर में ही पढ़ कर सरकार के निर्देशों का पालन रहे हैं । लॉक डाउन का इस तरह से पालन करना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है जहां कानपुर जैसे बड़े शहर में , जिसमें मुस्लिम कम्युनिटी के लोगों की तादाद बहुत बड़ी मात्रा में है वही शासन प्रशासन का आदेश का पालन करते हुए लोग घर पर ही रह कर रमजान को मनाते हुए नमाज पढ़ रहे हैं अथवा अपने ही घर में अपने लोगों के बीच रोजा अफ्तार करते दिखाई दे रहे हैं। ताजा तस्वीर कानपुर के डिप्टी पड़ाव की है जहां एक परिवार रोजा अफ्तार अपने घर पर ही करते हुए दिखाई दे रहा है । मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर परिवार के सदस्यों ने बताया कि हम देश पर आई इस बड़ी विविधा पर सरकार के साथ हैं वह प्रशासन के हर निर्देशों का पालन करते हुए रमजान को अपने ही घर में मना रहे हैं ।
ऊपर दिखाई दे रही तस्वीर में आप साफ़ देख सकते हैं कि किस तरह से एक मुस्लिम परिवार आपस में ही रोजा अफ्तार करते दिखाई दे रहा है , कानपुर के डिप्टी पढ़ाओ के रहने वाले सोहराब निजाम ने बताया कि हमारे समाज में रमजान के महीने को बहुत पाक माना जाता है और इस वक्त हर मुसलमान पांचों वक्त की नमाज अदा करते हुए पूरे विधि विधान से रोजा अफ्तार करता है , उन्होंने समाज को एक संदेश देते हुए कहा कि कानपुर शहर में हमारे समाज से जुड़े बाकी भाई बहनों को सरकार के निर्देशों का पूरी तरीके से पालन करना चाहिए और इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए घर पर ही रह कर नमाज अदा करनी चाहिए। और रमजान का पालन करना चाहिए , मैं खुद हर साल रमजान के माह में मस्जिद में जाकर बाकायदा नमाज अदा करता था और अपने मिलने जुलने वालों के बीच रोजा अफ्तार की प्रतिक्रिया को पूरा करता था मगर इस वक्त समाज की संवेदनाओं को देखते हुए मैं और मेरा परिवार पांचों वक्त की नमाज घर पर ही अदा करते हुए रोजा अफ्तार कर रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि हमारे समाज से जुड़े लोग इस लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें । रोजमर्रा के व्यापार से जुड़े सौराभ यह भी बताते हैं कि लॉक डाउन के चलते क्योंकि पूरा व्यापार बंद चल रहा है जिसके चलते आर्थिक स्थिति भी कमजोर पड़ती नजर आ रही है मगर इसके बावजूद हम सरकार के साथ खड़े हैं और हिम्मत ना हारते हुए हमारा पूरा समाज सरकार के संयोग में खड़ा है अन्यथा प्रशासन से भी अपील करते हैं की किसी भी तरीके की अनावश्यक घटना क्षेत्र में ना घटित हो सके इसलिए लॉक डाउन के चलते जो कोरोना वॉरियर्स की ड्यूटी लगाई गई है हम सबको उन्हीं से सामान लेकर अपने आप को और अपने परिवार को सुरक्षित रखना अनिवार्य है कानपुर मे हॉटस्पॉट के इलाके बढ़ते हुए और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए अपने ही घर में रहकर रमजान मनाना है और सुरक्षित रहते हुए हम ऊपर वाले से दुआ करते हैं कि जल्द से जल्द इस महामारी का खात्मा हो और हमारे शहर की दिनचर्या पहले की तरह सुचारू रूप से चालू हो सके। इसी बीच इलाके में रहने वाले गरीब बेसहारा लोग जो रोजमर्रा का काम करते थे और आज अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं इनके लिए भी समाज से जुड़े लोग मदद का हाथ बढ़ाते हुए नजर आ रहे है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ