कानपुर में पुलिस की दरियादिली आयी सामने , बोले क्षेत्र में कोई भूखा नही रहेगा भलेही भीख मांग के खिलानी पड़े रोटी : एस.आई. आनंद द्विवेदी।
कानपुर । कल्याणपुर आवास विकास तीन में चल रही पार्षद की जनता रसोई को बंद कराने का आरोप पार्षद द्वारा पुलिस पर लगाया जा रहा है । पार्षद की रसोई बंद होने की सूचना पर क्षेत्र के लगभग 300 भूखे लोग आवास विकास तीन चौकी पहुंच गए । जहां पर चौकी इंचार्ज आनंद द्विवेदी ने सभी को लंच पैकेट मुहैया करवा दिए और लगातार खाना मुहैया करवाते रहने का अश्ववासन देकर सभी को रवाना कर दिया गया। वही जनता को संबोधित करते हुए चौकी इंचार्ज ने कहा आप सभी को घर पर खाना पहुंचेगा भले ही मुझे भीख मांग कर लाना पड़े ।
शहर में लाक डाउन लागू होने के बाद से वार्ड 23 के पार्षद संजय यादव क्षेत्र के आवास विकास तीन स्थित गजानन स्कूल में जनता रसोई चलवा रहे थे । गुरुवार को पार्षद ने अपनी जनता रसोई बंद कर दी । पार्षद संजय यादव ने बताया बुधवार शाम आवास विकास तीन चौकी इंचार्ज 6-7 सिपाहियों के साथ आए और बोले अपनी रसोई का काम बंद कर दो नहीं तो सभी को उठाकर हम बंद कर देंगे । पुलिस के भय से हमारा कोई भी कार्यकर्ता आज नहीं आया, लिहाजा हमको रसोई बंद करनी पड़ी ।यदि कोई उच्च अधिकारी हम पर कार्रवाई ना होने का आश्वासन देगा , तभी हम रसोई चालू करेंगे । दोपहर तक पार्षद द्वारा घरों में खाना नहीं पहुंचा तो जनता ने पार्षद को फोन कर लंच पैकेट की मांग की । पार्षद ने जनता से पुलिस द्वारा कैंटीन बंद कराने की बात को कहा । कैंटीन बंद कराए जाने से आक्रोशित जनता दोपहर लगभग एक बजे चौकी पहुंची और चौकी इंचार्ज से खाने की मांग करने लगी । चौकी इंचार्ज आनंद द्विवेदी ने सभी लोगों के बीच लंच पैकेट का वितरण किया और सभी को आश्वासन दिया की उनके द्वारा खाना लोगो के बीच पहुँचाया जाता रहेगा ।
चौकी इंचार्ज आनंद द्विवेदी ने बताया हमने पार्षद को रसोई बंद करने के लिए नहीं बोला है । उन्होंने स्वयं से बंद की है । बुधवार को पार्षद पर लाकडाउन का उल्लंघन करने का मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है । पार्षद के दो साथियों पर शराब की बिक्री करने का आरोप है , फिलहाल दोनों फरार हैं । सब इंस्पेक्टर आनंद द्विवेदी ने कहा मुझे चाहे भीख मांग कर लाना पड़े लेकिन अपने क्षेत्र में किसी को भी भूखा नहीं सोने दूंगा सभी को खाना उपलब्ध कराउंगा । पार्षद के जिन साथियों पर अवैध धंधों का आरोप है वो फिलहाल फरार चल रहे हैं।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ