शनिवार, 25 अप्रैल 2020

कानपुर में प्रशासन के निर्देशों की खुलेआम उड़ी धज़्ज़िया , पुलिस के लठ के बाद खुली दुकाने छोड़कर भागे सब्ज़ी विक्रेता - जानिए ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट।

उत्तर प्रदेश में  तेजी से फैल रही करोना जैसी महामारी को रोकने के लिए संपूर्ण लॉक डाउन चल रहा है । जहां जगह-जगह शहर में इस महामारी से संक्रमित  रोगियों के  मिलने के बाद हॉटस्पॉट लगातार बढ़ाए  जा रहे हैं , वही कानपुर के प्रशासनिक अधिकारी रोजाना जगह-जगह जाकर सरकार से जुड़े आदेशो को बताते हुए सभी को उनका पालन करने  की अपील कर रहे हैं । इसी क्रम के चलते कानपुर के चकरपुर स्थित सब्जी मंडी का बृहस्पतिवार को जिला अधिकारी व पुलिस के आला अधिकारियों ने दौरा किया । और थोक सब्जी बेचे  जाने के दौरान जरूरी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी  दिए । जिसके बाद बृहस्पतिवार की रात रोजाना की तरह रोजमर्रा के सामान की जरूरत को देखते हुए सब्जी मंडी खोली गई ।



 ऊपर दिखाई गई तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि किस तरह प्रशासन के निर्देशों की मंडी में सब्जी विक्रेताओं द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है , वही सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर लोग मास्क व हैंड ग्लब्स भी  पहने नजर नहीं आ यह है । फोटो में दिखाई गई तस्वीर  साफ बता रही है कि कानपुर के लोगों में अभी भी  कोरोना जैसी महामारी को लेकर कोई गंभीरता नजर नहीं आ रही है । हालांकि मीडिया के वहां पहुंचते ही मंडी में मौजूद पुलिसकर्मी तत्परता दिखाते हुए हरकत में आते हुए दिखाई दिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस द्वारा सख्ती की गई।  तो आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह  फुटकर सब्जी विक्रेता अपनी अपनी दुकानें छोड़कर भाग खड़े हुए।  



आपको बताते चलें कि शासन का सीधा आदेश है की मंडी में सिर्फ थोक विक्रेताओं की दुकान ही खोली जाएगी और कोरोना से संबंधित सभी सुरक्षा व्यवस्थाओ को ध्यान में रखते हुए फुटकर सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मुहैया कराने के आदेश हैं। जिसके लिए शासन ने मंडी के खुलने का समय बदल कर शाम 7:00 बजे से सुबह के 4:00 बजे तक कर दिया है।  बावजूद इसके फुटकर सब्जी विक्रेताओं द्वारा मंडी में सब्जी खरीदने के नाम पर मेला लगता नजर आ रहा है कम्युनिटी द्वारा फैलने वाली इस महामारी के चलते जहां प्रशासन हर भरसक प्रयास कर रहा है कि किसी तरह इस महामारी के मरीजों की रोकथाम की जा सके।  वही आम लोग इसको मानने को तैयार नहीं है हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त होते ही मंडी में अफरा-तफरी का माहौल मच गया और फुटकर सब्जी बेच रहे विक्रेताओं में भगदड़ मच गई । लोग अपनी खुली  दुकाने ऐसे ही छोड़ कर भाग खड़े हुए । मंडी में ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि किसी को परेशानी न होते  हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का आराम से पालन कराते  हुए फुटकर सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मुहैया कराई जा सके । परंतु फुटकर सब्जी विक्रेताओं के साथ साथ आम जनता की भीड़ भी सरकार के किसी भी निर्देश को मानने से  इंकार करती नजर आ रही है,  इसलिए ना चाहते हुए भी हमें सख्ती बरतनी पड़ रही है ।



 


आपको बताते चले की  मंडी में फिलहाल दो गेट खोले गए हैं। जिसमें 1 से अंदर आना है और जरूरत का सामान खरीदने के बाद बाहर जाने वाले गेट से पहले अपने पास को दिखाते हुए चेकिंग के बाद ही मंडी परिसर छोड़ने की इजाजत दी जा रही है । ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट चेक करने पहुंचे संवाददाता से संवाद करते हुए पुलिस के सब इंस्पेक्टर भवन सिंह ने बताया कि रोजाना की अपेक्षा आज हमने और हमारी टीम ने मंडी परिसर में युद्ध इस्तर पर काम करते हुए सोशल डिस्टेंसिं का पालन कराने की मुहिम को तेज कर दिया है और कोशिश की जा रही है कि कल से पूर्णता सरकार के हर निर्देश का पालन कराते हुए मंडी को सुचारू रूप से चालू रखा जाए।  फिलहाल कितनी बड़ी मंडी और उसमें आने वाले हजारों लोगों के बीच  सरकार के निर्देशों का पालन कराना थोड़ा मुश्किल जरूर है , परंतु लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हम क्रमबद्ध हैं की मंडी में आने वाले सभी लोगों को सुरक्षित रखते हुए उनकी जरूरतों का सामान आराम से मुहैया  कराया जा सक।


 


लेबल: