कानपुर में पूर्णता लॉक डाउन का पुलिस ने सख्ती से कराया पालन , जगह जगह बैरिगेटिंग लगा , की चेकिंग।
उत्तर प्रदेश में चल रहे लॉक डाउन के चलते दी जा रही सुबह 5 घंटे की छूट आज से खत्म कर दी गई है। सरकार ने बीते कल फैसला लेते हुए लॉक डाउन को पूर्णता सफल कराने के लिए खुल रही सभी दुकानों पर पाबंदी लगा दी है ।वही उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में लॉक डाउन का सही से पालन कराने के लिए पुलिस सक्रिय नजर आई । जगह-जगह पूरे शहर में पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ते पर चल रहे वाहनों को चेक किया वही आवाजाही कर रहे लोगों से पूछताछ भी की । आपको बता दें कि बीते कल कानपुर के जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए साफ कर दिया था कि आज से लॉक डाउन की घोषित तिथि तक मेडिकल सेवाओ को छोड़ कर सभी दुकाने पूरी तरह से बंद रहेंगी। बंदी के दौरान जहां आकस्मिक सेवाओं से जुड़े लोगों , मीडिया , रोजमर्रा का सामान जैसे सब्जी , दूध , गैस विक्रेताओं को छूट दी गई है। वही 5 घंटे की छूट के दौरान खुल रहे सभी जनरल स्टोर व सेवाओं से जुड़ी दुकानों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है ।जिलाधिकारी ने अपने आदेश में पूरी तरह से साफ कर दिया था कि जिले का प्रशासन लॉक डाउन को सफल कराने के लिए कमर कस ले और जरूरत पड़ने पर सख्त से सख्त कदम उठाए। उसके बाद आज सुबह से ही शहर में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया वही पुलिस टीम द्वारा सक्रियता दिखाते हुए प्रशासन से आए आदेशों का पालन कराया गया । एक तरफ जहां पुलिस रास्ते पर आवाजाही कर रहे लोगों को चेक कर रही थी वहीं दूसरी तरफ रोडो पर बेवजा घूम रहे लोगों को डंडा पटक कर भगा रही थी। पूर्णता लॉक डाउन का पहला दिन पुलिस ने सख्ती से पूरा तो करा लिया मगर अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या कानपुर जैसे बड़े आबादी वाले शहर में इस पूर्णता लॉक डाउन का कितना पालन किया जाता है ।जहां लोगों से प्रशासन द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि वह घरों से ना निकल कर रोजमर्रा का सामान ऑनलाइन आर्डर कर मंगवाए वही चिन्हित किए गए ऑनलाइन समान भेजने वाले जनरल स्टोरों में प्रशासन ने सेवाओं को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए जगह-जगह चेकिंग भी की।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ