शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

कानपुर में पैसे निकालने के नाम पर उड़ रही लॉकडाउन की धज्जियां

    कानपुर में लॉकडाउन का लोग खुलेआम मजाक बनाते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा मामला बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा-2 इलाके में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा का है। जहां पर दर्जनों की संख्या में लोग सुबह से ही बैंक में पासबुक एंट्री और पैसे निकालने के नाम पर बड़ी तादाद में अपने-अपने घरों से निकलकर लाइनों में आकर खड़े हो जाते हैं। घंटों के हिसाब से लोग लाइनों में खड़े होकर खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक बनाते हुए नजर आ रहे हैं।


      आपको बता दें कि बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के बनाए हुए गोलो पर लोग ना खड़े होकर एक दूसरे के बिल्कुल नजदीक आकर खड़े हो जाते हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो खुलेआम रोड पर सैर सपाटा करते हुए नजर आ रहे हैं। मगर पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है। ऐसे में सबसे बड़ी बात यह है की इस भीड़ में यदि कोई संक्रमित हुआ तो बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है।


लेबल: