कानपुर में पहली करोना पॉजटिव की मौत से मचा हड़कंप
कानपुर नगर में कोरोनावायरस पॉजटिव की पहली मौत होने से कानपुर में हड़कंप मच गया। बीते शुक्रवार को युवक निजी हॉस्पिटल से हैलट हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान देर रात युवक की मौत हो गई। आज सुबह युवक की जांच रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई जिसके बाद हॉस्पिटल प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं देर रात को ही युवक के शव को अंतिम संस्कार कर दिया गया था। कानपुर के कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू में दम तोड़ने वाला कर्नलगंज का रहने वाला था जो पास की ही मस्जिद के मुतवल्ली का भाई था। प्रशासन युवक की जांच पड़ताल में जुटा है कि युवक कहां भर्ती था और इससे पहले वह किससे मिला होगा। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। कानपुर के अलावा आगरा में दो तथा मुरादाबाद में एक ने दम तोड़ा था। इससे पहले भी बस्ती, मेरठ, वाराणसी, आगरा तथा बुलंदशहर में एक-एक मौत हो गई थी।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ