रविवार, 26 अप्रैल 2020

कानपुर में मनाई गई परशुराम जयंती , कल्याणपुर के गेस्ट हाउस शिव कृपा में चल रही जनता किचन में बांटा गया खीर पूड़ी का प्रसाद।

उत्तर प्रदेश में लोक डाउन की अवधि बढ़ती चली जा रही है , जैसे-जैसे प्रदेश के कानपुर शहर में कोरोना पॉजिटिव की गिनती दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है । और प्रशासन की ओर से सख्ती और बढ़ाई जा रही है ,  इन्हीं सब के बीच रोजमर्रा का  काम करने वाले गरीब बेसहारा लोगों के लिए जनता किचन चलाने वाले लोग भी बहुत तेजी से आगे आते नजर आ रहे हैं । आपको बताते चलें कि आज देश में परशुराम जयंती मनाई जा रही थी ।वही कानपुर के कल्याणपुर आवास विकास 3 में चल रही  भाजपाई नेता अनूप बाजपेई की जनता किचन में परशुराम जयंती के उपलक्ष पर भगवान परशुराम की पूजा पाठ की गई और  रोजाना गरीब बेसहारा लोगों को बांटे जा रहे  खाने में पूजा पाठ के बाद खीर  पूड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया । वहीं भाजपा नेता अनूप बाजपेई ने बताया कि जैसा कि हम सब जानते हैं कि हिंदू समाज में परशुराम जयंती का अपने आप में एक बहुत बड़ा महत्व है जिसके चलते आज हमारी जनता किचन में विधि-विधान द्वारा भगवान परशुराम की पूजा पाठ की गई और प्रसाद के रूप में गरीबों को खाने में खीर पूड़ी का वितरण किया गया । इसी के साथ उन्होंने अपने सहयोगियों का धन्यवाद करते  हुए बताया कि मैं अकेला ही नहीं मेरे साथ इलाके के लगभग सभी सम्मानित व्यक्ति इस नेक कार्य में मेरा सहियोग कर रहे हैं ।



किचन में मौजूद समाजसेवी मृत्युंजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि जब से लॉक डाउन की शुरुआत हुई है तब से हमारी जनता किचन लगातार चल रही है और मैं और मेरे साथी इस जनता किचन में पूरा सहयोग कर रहे हैं । जरूरत पड़ने पर आगे भी हम इसी तरह जनता के प्रति कर्मबध्य रहते हुए गरीब बेसहारा लोगों का सहारा बनने के लिए हमेशा तैयार हैं । मजबूर  गरीब लोगो के संबंध में मृत्युंजय का यह कहना था कि सरकार द्वारा इस बीमारी को रोकने के लिए उठाए गए इस कदम के लिए सभी लोग सरकार के साथ खड़े हैं और आगे सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करते हुए क्षेत्र के गरीबों को खाना मुहैया कराते रहेंगे । आपको बता दें कि मृत्युंजय सिंह रघुवंशी पेशे से वकील है , चूंकि  लॉक डाउन  के चलते कचहरी बंद चल रही है इसलिए वह अपना पूरा वक्त लोगों की सेवा में लगाते हुए अपने सहयोगियों के साथ जनता किचन में पूरे दमखम से जुटे हुए हैं । कल्याणपुर स्तिथ  गेस्ट हाउस शिवकृपा में चल रही जनता किचन में  मुख्य रूप से संचालक अनूप बाजपेई के साथ मृत्युंजय सिंह , शुभम श्रीवास्तव , मानव गोयल सहित अन्य लोग शामिल हैं ।


लेबल: