रविवार, 26 अप्रैल 2020

कानपुर में कोरोना ने मचाया कोहराम पुलिस, पत्रकार समेत कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 165 , हाई अलर्ट घोषित हुआ कानपुर।

कानपुर- शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और अब लॉकडाउन का पालन कराने में लगे पुलिसकर्मी और कवरेज कर रहे पत्रकार भी गिरफ्त में आ रहे है। शनिवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और लखनऊ केजीएम से आई रिपोर्ट में तीन पुलिस कर्मियों और एक पत्रकार समेत 21 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद शहर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 165 हो गया है। इसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है और एक बुजुर्ग व छह जमाती ठीक हो चुके हैं। दो और कि रिपोर्ट शुक्रवार को निगेटिव आई है। इस तरह मौजूदा समय में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 153 हैं। 



सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि शनिवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) से 284 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई है। इसमें टोटल 21 पॉजिटिव केस और 263 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव केस में अनवरगंज थाने के दो और अनवरगंज सीओ कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी है, इसके साथ ही कुलीबाजार के 12, अनवरगंज और रोशन नगर के दो-दो तथा मसवानपुर व तलाक महल क्षेत्र के एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


लेबल: