सोमवार, 20 अप्रैल 2020

कानपुर में कोरोना के चलते अपराधों पर लगा अंकुश, कल्याणपुर पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे लोग - 95 प्रतिशत घटा अपराध।

कोरोना वायरस के चलते प्रदेश भर में लॉक डाउन चल रहा है । आज जहां प्रदेश के कुछ जिलों में थोड़ी छूट दी गयी है वही तकरीबन 27 जिलो में पूर्णता लॉक डाउन अभी जारी रखते हुए सरकार ने पूरी कड़ाई करने के निर्देश देते हुए लोगो को घर पर रहने की सलाह दी है। इन्ही सब के बीच कानपुर जैसे महानगर में पुलिस की मुस्तैदी को देखते हुए क्राइमग्राफ भी बहुत तेज़ी से नीचे आया है । जहां रोजाना लूट , हत्या , चोरी जैसे मामलों का तांता लगा रहता था वहीं आज शहर भर में इन चीजों से जुटे मामले इक्का दुक्का ही सामने आ रहे है । अब इसे लॉक डाउन का असर कहे या फिर चप्पे चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी , दोनों ही बातों में साफ है कि आज शहर के लोग बेखौफ जीवन जीते हुए पुलिस की तारीफ करने से नही चूक रहे हैं । इसी संबंध में आपको बताते चले कि शहर में क्राइम का बड़ा क्षेत्र माना जाने वाला कल्याणपुर थाना आज कोरोना के चलते क्राइम फ्री थाना बनता जा रहा है । कल्याणपुर थानाध्यक्ष अजय सेठ ने बताया कि बड़े अपराध तो छोड़िये लोगो के आपस मे मारपीट करने तक का मामला जल्दी सामने नही आ रहा है । यही नही उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ डटी हुई है कि कोरोना से जुड़े हर सरकारी निर्देशो का कड़ाई से पालन हो और यही वजह है कि अभी तक कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक भी कोरोना पॉजिटव नही मिला है । फिलहाल हमारी प्राथमिकता है कि गरीबो को दो वक्त की रोटी सही ढंग से मुहैया हो जाए और क्षेत्र के सभी लोगो को सुरक्षित रखते हुए लॉक डाउन का सही से पालन कराया जाए। 


कल्याणपुर की आवास विकास 3 की चौकी में जहां रोजाना लूट , चोरी , स्नेचिंग जैसे मामले सामने आते थे वहीं लॉक डाउन के शुरू होते ही पुलिस ने न सिर्फ भूखे बेसहारा लोगो को खाना खिलाने का काम शुरू किया बल्कि बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाते हुए शत प्रतिशत हिनियस क्राइम को नियंत्रण में कर लिया । आवास विकास 3 के चौकी प्रभारी आनंद द्विवेदी ने बताया कि बीती 22 तारीख से मेरे चौकी क्षेत्र में कोई बड़ा क्राइम नही हुआ है और ना ही किसी प्रकार की तस्करी हो रही है । पुलिस सिर्फ गरीबो की सेवा में लगी है और अन्यथा सभी आपराधिक किस्म के लोगो को , चाहे  वह किसी भी चीज से जुड़े हों , सूचना पहुचा दी गयी है की इस दौरान अगर कोई गलत काम हुआ तो पुलिस सख्त ही नही बल्कि कठोर से कठोर कारवाही करेगी । आमजनता की सेवा के लिए पुलिस कर्मबध्य है और सरकार के निर्देशों का शब्द ब शब्द पालन करा रही है। 
कल्याणपुर पुलिस का यह मानवता भरा चेहरा  देखकर आम जनता भी सभी पुलिस कर्मियों की तारीफ करते हुए उनके साथ कोरोना को हराने की इस लड़ाई में साथ खड़े नजर आ रहे हैं।


लेबल: