कानपुर में गरीबो का पेट भरने के लिए प्रशासन के साथ लोगो मे दिखा अटूट जज़्बा , पुलिस की हो रही जमकर तारीफ ।
देश भर में चल रहे लॉक डाउन के चलते हैं जहां रोजमर्रा के सामानों की दिक्कतें होना शुरू हो गई हैं। वही उत्तर प्रदेश सरकार भी कुछ अहम फैसले लेते हुए आने वाली 20 अप्रैल से रोजमर्रा की चीजों में कुछ ढील देने का फैसला ले सकती है । जैसा कि आपको बताते चलें कि 21 दिन के लॉक डाउन के बाद इसकी अवधि बढ़ते ही जहां गरीब बेसहारा लोगों के लिए प्रशासन और समाजसेवी एक बार फिर डट खड़े हुए ।और क्षेत्रों में हम किसी भी गरीब को भूखा नहीं रहने देंगे का संकल्प लेते हुए सभी को खाना मुहैया कराने की मुहिम और तेज़ी से चलाई जाने लगी । इसी संबंध में आवास विकास कल्याणपुर 3 में चल रही जनता किचन के संचालक भाजपाई नेता अनूप बाजपेई ने बताया कि हमारे यहां करीब 15 सौ लोगों की डिमांड आ रही है जिसमें से हम तकरीबन 1200 से साढ़े 1200 लोगों को रोजाना खाना मुहैया करा रहे हैं , यही नहीं लॉक डाउन के तुरंत बाद इलाके में स्थित शिव कृपा गेस्ट हाउस के मालिक सुनील कटियार ने तत्परता दिखाते हुए लोगों की मदद के इरादे से जहां अपना पूरा गेस्ट हाउस जनता किचन बनाने के नाम पर खोल दिया वही वह और उनके सहयोगी गरीब बेसहारा लोगों के पेट भरने के लिए आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं । उनका मानना है कि प्रदेश में चल रही बाकी की जनता किचन के हिसाब से रोजाना पूड़ी सब्जी खिलाने की वजह से लोगों की तबीयत बिगड़ सकती है , जिसके मद्देनजर हमारी जनता किचन में रोजाना अलग-अलग किस्म का खाना तैयार कर लोगों में बांटा जा रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए यह भी बताया कि इलाके के पुलिसकर्मी हमारी जनता किचन में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और कोशिश की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को चिन्हित कर उन्हें खाना मुहैया कराया जा सके।
जनता किचन के मुख्य संचालक अनूप बाजपेई ने बताया कि शासन प्रशासन द्वारा कोई आर्थिक मदद ना आने के बावजूद हम और हमारे सहयोगी मिलकर इस कार्य को पूरा कर रहे हैं और 3 मई ही नहीं बल्कि अगर लॉक डाउन की अवधि बढ़ाई जाती है तो उसके बावजूद हम जनता किचन को लगातार जारी रखेंगे और जिस तरह से गरीब और बेसहारा लोगों को खाना मुहैया कराया जा रहा है आगे भी इसी तरह से खाना बांटते रहेंगे । इलाके में स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी आनंद दुबे ने बताया कि हमारी पूरी कोशिश है कि मेरे इलाके में कोई भी गरीब भूखा ना रहने पाए और इस वक्त पुलिस सभी कार्यों को छोड़कर सिर्फ और सिर्फ लॉक डाउन का पालन कराना अथवा गरीब बेसहारा लोगों को खाना मुहैया कराने में लगी हुई है। ऐसी परिस्थिति में अगर लॉक डाउन का उल्लंघन करते कुछ लोग पाए भी जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है । फिलहाल पुलिस अपना मित्रता रूप दिखाते हुए लोगो से रोजाना विनम्र अपील भी कर रही है कि यह सख्ती आपकी सुरक्षा के लिए है इसलिए सभी लोग इसमें सहियोग करें । जनता किचन में मुख्य रूप से मानव गोयल , वरुण त्रिपाठी , मृत्युंजय सिंह रघुवंशी , अभिषेक सिंह आदि लोग सहियोग कर रहे हैं।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ