शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

कानपुर में डॉक्टरों के सामने फूट-फूट कर रोए जमाती कहा बचा लीजिए जान

      कानपुर के हैलट अस्पताल में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों ने कोरोना वार्ड में इलाज के दौरान पैरामेडिकल स्टाफ के साथ अभद्रता की थी। उन पर थूका और गाली गलौज भी किया था। लेकिन अब इन्हें संक्रमण का डर सता रहा है। यह जमाती पैरामेडिकल स्टॉफ के सामने बिलख-बिलख कर रो रहे हैं। जमातीयों ने पैरामेडिकल स्टाफ से कहा कि आप हमारे लोग हमारी जान बचा लीजिए हमें घरवालों की याद आ रही है अब हम कोई बदसलूकी नहीं करेंगे। इसके बाद पैरामेडिकल स्टाफ ने जमातीयों का हौसला बढ़ाया। पैरामेडिकल स्टाफ ने इन जमातीयों को समझाया कि जल्दी ठीक होने के लिए आपको प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा जिस पर सभी जमातीयों ने हामी भरी।


लेबल: