कानपुर में चौबीस घंटे में मिले 16 कोविड-19 के मरीजों सहित संख्या हुई 45
शहर में पिछले 24 घंटे के अंदर 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इससे स्वास्थ्य महकमे और प्रशासन के माथे पर भी पसीना आ गया है। शहर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 45 हो गई हैं, इसमें एक बुजुर्ग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि दूसरे रेडीमेड कारोबारी की मौत हो चुकी है। शनिवार रात में आई रिपोर्ट में किदवई नगर के गल्ला व्यापारी का बेटा, मछरिया का युवक, कुलीबाजार के सात लोग और मदरसे के सात छात्र हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण की पुष्ट हुई है।
कुलीबाजार, कर्नलगंज, जाजमऊ के मदरसा, पनकी के नारायणा मेडिकल कॉलेज समेत हैलट के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का थ्रोट और नेजल स्वाब के 217 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कोविड-19 लैब में जांच के बाद देर रात 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें कुली बाजार के सात लोग हैं और मदरसा के बिहार के रहने वाले सात छात्र शामिल हैं। मेडिकल कॉलेज ने देर रात ही रिपोर्ट से जिलाधिकारी और सीएमओ को अवगत करा दिया।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ