बुधवार, 22 अप्रैल 2020

कानपुर में 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से मचा हडकंम्प , संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 79।


कानपुर- कोरोना वायरस का कहर तेज़ी से फैलने लगा है। शहर में 2 नए केस मिलने से प्रशासन में हडकंम्प मच गया है ।  कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से सामने आए दोनों केस  चमनगंज के रहने वाले बताये जा रहे है ।अब संक्रमित की संख्या बढ़ कर  79 हो गई है। इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है और एक बुजुर्ग व छह जमाती ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं। इस तरह शहर में एक्टिव केस की संख्या 70 है, जो हैलट और सरसौल सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। वहीं कोरोना संक्रमण की आंच के दायरे में दो अस्पताल और एक पैथालॉजी लैब भी आ गई है। 




मंगलवार को कुल 135 नमूने लिए गए थे । साथ ही सोमवार को लिए गए नमूनों में से 70 की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 69 निगेटिव निकले हैं। बुधवार को सीएमओ ने बताया कि चमनगंज के रहने वाले 2 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वही रेलबाजार थाने में तैनात महिला दारोगा के 62 वर्षीय पिता भी पॉजिटिव पाए गए है  और इटावा की सैफई तहसील की लरखौर पंचायत के एक गांव निवासी हैं। कैंसर पीड़ित होने के चलते फा‌र्च्यून अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।


लेबल: