मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

कानपुर के मदरसे में पढ़ने वाले बिहार के आठ छात्र कोरोना पॉजीटिव


         तबलीगी जमात के कोरोना पॉजिटिव मौलवी के सीधे संपर्क में आए मछरिया नौबस्ता स्थित शेख हिदायतुल्ला मदरसे के आठ छात्रों की जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोरोना लैब ने रिपोर्ट दोपहर 3:10 बजे जारी की है। सभी बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं। 2 दिन पहले इनके सैंपल लिए गए थे। शुक्रवार से सभी नारायणा मेडिकल संस्थान में क्वारंटीन हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 लैब में सोमवार को 43 संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे। उसमें से 17 मदरसे के छात्रों के थे। बताया जा रहा है कि मदरसे का मौलवी कुछ दिन पहले ही दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौट कर आया था। उसे भी कोविड -19 का संक्रमण था। ये सभी छात्र मौलवी के सीधे संपर्क में थे।



लेबल: